सीसीटीवी से खुला राज. मधुपुर रेलवे स्टेशन से चोरी गयी बाइक मामले में कार्रवाई
गिरफ्तार अपराधियों में तीन गिरिडीह व एक धनबाद के मनियाडीह थाना क्षेत्र का
बाइक चोरी करनेवाले एक बड़े रैकेट का खुलासा में हुआ है. मधुपुर रेल पुलिस की सूचना पर मंगलवार देर रात डुमरी, निमियाघाट व मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरिडीह से चोरी की 13 बाइकें बरामद की गयीं. यह कार्रवाई मधुपुर रेलवे स्टेशन से चोरी हुई एक बाइक के मामले में की गयी. कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने बाइक चोरी की शिकायत मधुपुर रेलवे थाना में दर्ज करवायी थी. रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच के आधार पर एक अपराधी को मधुपुर से गिरफ्तार किया. उसकी पहचान धनबाद जिले के मनियाडीह थाना क्षेत्र के निवासी सुनील ठाकुर के रूप में हुई. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मधुपुर में रहकर विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करता था और उन्हें गिरिडीह में बेच देता था. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थानांतर्गत पुरनी पटरिया गांव निवासी प्रदीप उर्फ किशुन यादव को वह चोरी की बाइकें बेचता था. सिर्फ मधुपुर ही नहीं, उसने बताया कि गिरिडीह जिले के डुमरी और निमियाघाट थाना क्षेत्र से भी कई बाइकें चुरायी हैं.एक ही गांव से बरामद हुईं 13 बाइक
आरोपी के बयान के आधार पर रेल पुलिस की टीम मंगलवार की रात गिरिडीह के मुफस्सिल थाना पहुंची. निमियाघाट और डुमरी थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी. सूचना के बाद दोनों थानों की पुलिस टीम भी गिरिडीह पहुंची. इसके बाद तीनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने संयुक्त रूप से मुफस्सिल थाना के एसआइ बुद्धेश्वर उरांव के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरनी पटरिया गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आरोपी की निशानदेही पर गांव के अलग-अलग घरों में दबिश दी गयी और कुल 13 चोरी की बाइकें बरामद की गयीं. इस मामले में शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें पूछताछ के लिए मधुपुर ले जाया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मनियाडीह के सुनील ठाकुर के अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरनी पटरिया गांव निवासी प्रदीप उर्फ किशुन यादव, सचिन राय और रोहित यादव शामिल हैं. इन सभी आरोपियों ने चोरी की कई बाइकें अलग-अलग जगहों पर बेच दी हैं. पुलिस अब उन बाइकों की भी तलाश में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है