सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गावां के पिहरा मानपुर निवासी दिलीप विश्वकर्मा अपनी पुत्री कोमल (17) , नंदनी कुमारी (04) और 14 वर्षीय पुत्र भोला विश्वकर्मा के साथ अपनी बाइक से गिरिडीह से अपने गांव लौट रहे थे. दिलीप विश्वकर्मा की पत्नी एक सवारी वाहन से आ रही थीं. इसी क्रम में तिसरी के थंभाचक के पास उसी दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद उक्त वाहन मौके पर से फरार हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय युवक आकाश कुमार के सहयोग से घायलों को पुलिस जीप में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी पहुंचाया. वहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल भोला विश्वकर्मा और नंदनी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है