10 जून को तिसरी थाना क्षेत्र के करमा पहाड़ी खोरो डैम के पास घटी थी घटना
गिरफ्तार चारों आरोपी लोकाई नयनपुर थाना क्षेत्र के लोकाई के हैं रहने वाले
एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बाइक लूट का उद्भेदन एक दिन में करने में सफलता हासिल की है. इसकी जानकारी गुरुवार को तिसरी थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ श्री प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि 11 जून को तिसरी थाना क्षेत्र के ग्राम खोरो निवासी युगल साव के पुत्र साधु कुमार ने थाने में आवेदन दिया था. इसमें उसने कहा कि 10 जून की शाम करीब छह बजे तिसरी से अपने चचेरे भाई मनोज साव के साथ वापस खोरो जा रहा था. करमा पहाड़ी खोरो डैम के पास पहुंचा, तो दो बाइक सवार अज्ञात पांच-सात अपराधी मारपीट कर नकद 1.55 लाख रुपये और बाइक संख्या जेएच 11एजे 5710 लूट ली. बताया कि आवेदन मिलने के बाद कांड अंकित कर मामले के उद्भेदन के लिए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित की गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के दौरान सिकंदर तुरी (22) पिता बंशी तुरी, रमेश कुमार (20) पिता छोटू तुरी, श्रवण तुरी (19) पिता बालेश्वर तुरी और विक्की दयाल (20) पिता राजेंद्र दयाल को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी लोकाई नयनपुर थाना के लोकाई गांव के रहने वाले हैं. एसडीपीओ ने कहा कि अन्य तीन अन्य अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटी हुई बाइक बरामद कर ली गयी.घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद
एसडीपीओ के अनुसार घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग की गयी दो बाइक व दो मोबाइल फोन भी बरादम किया गया है. कहा कि अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच जारी है. उद्भेदन के लिए गठित टीम में पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी रंजय कुमार, जवान सुमंत कुमार, विवेक गुप्ता, नीरज कुमार सिंह, अनुज कुमार यादव और चौकीदार उत्कर्ष तिवारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है