डुमरी पुलिस ने प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली की तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज कर शनिवार को ट्रक के चालक, खलासी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने तस्करी में लगे अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मालूम रहे कि गिरिडीह सांसद चंद्रपकाश चौधरी के निर्देश पर गुरुवार को आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुलगो के घंघरी टोल प्लाजा के समीप प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लदे ट्रक को पकड़कर पुलिस कौ सौंपा था. पुलिस ने मंदसौर मध्यप्रदेश के चालक कमलेश बागरी, खलासी रमेश चमार, मछली की देखरेख करनेवाले पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी मुश्ताक अहमद और अरिजुल गाजी को हिरासत में ले लिया था. ट्रक जब्त करने के बाद पुलिस ने मछली का सैंपल जांच के लिए रांची भेजा था. शुक्रवार की देर शाम रांची से जांच रिपोर्ट में थाई मांगुर मछली होने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर हिरासत में लिये गये चारों लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है