गिरिडीह. 15 जून को नेशनल सर्जन डे घोषित किया गया है. इसी के तहत आठ से 15 जून तक सर्जन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया, गिरिडीह चैप्टर ने गुरुवार को साईं हॉस्पिटल में नि:शुल्क सर्जिकल कैंप लगाया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा थे. एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया, झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार व सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह, गिरिडीह चैप्टर के अध्यक्ष डॉ उत्तम जालान, सचिव डॉ विकास लाल व कोषाध्यक्ष डॉ नीरज डोकानिया ने बताया कि सर्जन सप्ताह के तहत 13 जून को गोवर्धन लाल नर्सिंग होम व 14 जून को सरिया के देवकी हॉस्पिटल में भी रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. कार्यक्रम के अंतिम दिन वरीय शल्य चिकित्सक सम्मान समारोह होगा. इसमें डॉ एसके डोकानिया, डॉ मोहम्मद आजाद, डॉ एसपी चौधरी को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है