26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना अनाज दिये अंगूठा लगवाने व पंजी में हस्ताक्षर कराने का आरोप

Giridih News :बिरनी प्रखंड की तेतरिया सलैडीह पंचायत में संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों व स्थानीय मुखिया इस्लाम अंसारी पर गंभीर आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बीडीओ फणीश्वर रजवार को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

बिरनी प्रखंड की तेतरिया सलैडीह पंचायत में संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों व स्थानीय मुखिया इस्लाम अंसारी पर गंभीर आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बीडीओ फणीश्वर रजवार को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि पंचायत के सभी डीलरों व यहां के मुखिया व अन्य बिना राशन दिये मशीन में अंगूठा लगाने व राशन प्राप्ति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे हैं. जबकि, विभागीय अधिकारी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि जून, जुलाई व अगस्त तीन माह का अनाज इसी माह 30 जून तक कार्डधारियों के बीच वितरण करना है. कहा कि हमलोगों को यह आशंका है कि अनाज की कालाबाजारी नहीं हो जाये, क्योंकि तय समय सीमा समाप्त हो गयी है. इधर, बिना राशन दिये मशीन में अंगूठा लगवाने से अनाज की कालाबाजारी की आशंका अधिक है. क्योंकि वितरण की तय तिथि समाप्त हो गयी है.

क्या कहते हैं मुखिया

मुखिया इस्लाम अंसारी ने कहा कि उन्होंने अपने पंचायत के डीलरों की दुकान की जांच की थी. डीलरों ने बताया था कि जून 25 का अनाज कार्डधारियों के बीच वितरण कर रहे हैं और जून माह का ही अंगूठा कार्डधारियों से ले रहे हैं. डीलरों ने यदि जुलाई माह का अंगूठा कार्डधारियों से ले लिया गया है, तो इसकी जानकारी मुझे नहीं है. मेरे ऊपर दबाव बनाकर अंगूठा लगवाने का आरोप बेबुनियाद है. यदि जुलाई माह का राशन दिये बिना कार्डधारियों से अंगूठा लगवाया गया है, तो ऐसे डीलरों पर कार्रवाई हो. बीडीओ फनीश्वर रजवार ने कहा कि आवेदन के आलोक में जांच करायी जायेगी. जांच में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

भाकपा माले का बिरनी प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का घेराव आज

भाकपा माले मंगलवार को बिरनी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी. भाकपा माले के प्रखंड सचिव उप प्रमुख शेखर सुमन इसकी लिखित जानकारी बिरनी के बीडीओ को दी है. कहा है कि खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार 30 जून तक जून, जुलाई व अगस्त माह का अनाज वितरण करना था. लेकिन, बिरनी प्रखंड में अभी तक जून माह का ही राशन वितरण किया गया है, जबकि जुलाई व अगस्त माह का राशन नहीं बांटा गया है. कार्डधारियों के बीच जुलाई व अगस्त माह का राशन वितरण नहीं होने के कारण कालाबाजारी की आशंका है. कार्डधारियों में खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी व आक्रोश है. कहा कि घेराव में काफी संख्या में कार्डधारी शामिल होंगे. आंदोलन सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel