धनवार प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कैलाढाब पंचायत का दौरा किया. इस दौरान मिलन एसएचजी स्वयं सहायता समुह, केएससीएसएचजी स्वयं सहायता समूह आदि कई जनवितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की खामियां देखी गयी. मिलन एसएचजी जन वितरण प्रणाली की दुकान में मई माह का अनाज पाया. दुकान संचालक दिनेश्वर यादव से पूछने पर बताया कि आज ही गोदाम से उन्हें अनाज मिला है तथा अभी तक वितरण के लिए लॉगिंग नहीं दिया गया है. श्री अंसारी ने जगदीश प्रसाद साव की दुकान का भी निरीक्षण किया. डीलर ने बताया कि मई माह का अनाज वितरण किया जा चुका है, जबकि लाभुकों से पूछे जाने पर बताया कि मई माह का अनाज नहीं मिला है. बीस सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि कई दुकान में बोर्ड नहीं लगाया गया है, न ही मूल्य तालिका लगाया गया है. इसकी शिकायत उन्होंने फोन पर एमओ से की है. मिलन एसएचजी के बारे में एमओ ने बताया कि लॉगिंग आइडी नहीं मिलने पर रजिस्टर के जरिये वितरण कराया जायेगा. दौरा के दौरान मंसाडीह से कैलाढाब तक आरईओ विभाग के द्वारा बन रहे रोड में पुलिया निर्माण में सीमेंट की मात्रा कम देने पर वे नाराज हुए. उन्होंने संवेदक व जेई को फटकार भी लगाई तथा कार्य में तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है