आषाढ़ शुक्ल द्वितीया पर शुक्रवार को पुरातन शिवालय, आइसीआर रोड में रथ यात्रा उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इसमें लोगों ने रथ को अपने हाथों से खींचा. इस बारे में वहां के पुजारी सतीश मिश्रा ने बताया कि पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चार से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रह की पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद तीनों विग्रहों को सुसज्जित रथ पर आसन देकर नगर भ्रमण कराया गया. पूरा नगर जय जगन्नाथ के नारों व ढोल-नगाड़ों व कीर्तन से गुंजायमान रहा. सैकड़ों भक्त पूरी श्रद्धा भाव से रथ को खींच रहे थे. पुजारी सतीश मिश्रा ने बताया कि इस पर्व का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. भगवान के सार्वभौमिक रूप का दर्शन सभी जाति वर्ग के लिए होता है. मौके पर सुशील सुराणा,अमित मिश्रा, अजीत मिश्रा, शुवेंदु, चंदन समेत सैकड़ों भक्त रथयात्रा में उपस्थित थे. उधर शहर के न्यू बरगंडा में अवस्थित श्री शारदेश्वरी आश्रम सह दुर्गा माता बालिका मध्य विद्यालय में भी भगवन जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. यहां मंदिर में ही लोगों ने रथ को घुमाया और पूजा अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है