22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: सम्मान फाउंडेशन के प्रति 108 कर्मियों में आक्रोश

Giridih News: सम्मान फाउंडेशन के प्रति 108 एंबुलेंस कर्मियों में आक्रोश है. समय पर वेतन नहीं मिलने से कर्मी परेशान है. एनओसीजीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह स्थित राज्यभर में हैं. कंपनी ना तो समय पर वेतन दे रही है और ना ही पीएफ का भुगतान किया जा रहा है.

कर्मियों का कहना है कि तीन माह में अभी तक कंपनी ने राज्य के 2700 एंबुलेंस कर्मियों को ज्वाइनिंग लेटर नहीं दी है. बिना ज्वाइनिंग लेटर के ही एंबुलेंस कर्मियों से काम लिया जा रहा है. कहा कि अगर कार्य के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होगी, तो कंपनी सीधे अपना हाथ खड़े कर देगी.

रांची में हुई थी राज्यस्तरीय बैठक

कर्मियों ने कहा कि कहा कि 108 एंबुलेंस कर्मियों की समस्या को लेकर रांची में राज्यस्तरीय बैठक हुई, जिसमें कर्मियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सरकार से मांग की गयी कि उक्त कंपनी के पर दबाव बनाकर व्यवस्था सुदृढ़ करायें. यदि ऐसा नहीं होता है 108 एंबुलेंस कर्मियों को एनआरएचएम के माध्यम से भुगतान करायें.

कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों में बदलाव किया गया

कर्मियों ने बताया कि रांची की बैठक में झारखंड राज्य 108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों में बदलाव किया गया. बबलू तांती को राज्य कार्यकारी अध्यक्ष, प्रमोद पांडेय को राज्य महामंत्री, मनोज कुमार वर्मा को राज्य सचिव, बजरंगी सिंह व संजय पंडित राज्य उपाध्यक्ष चुने गये. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी, कोषाध्यक्ष कुणाल बनर्जी, पंकज सिंह, मुकेश कुमार सिंह समेत जिले भर के 108 एंबुलेंस कर्मी उपस्थित थे. कहा कि अगली बैठक मई के द्वितीय सप्ताह में होगी. इसमें आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel