हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे अरखांगो निवासी सहदेव चौधरी (65 वर्ष) घोड़थंभा से सामान लेकर वापस अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने पीछे से धक्का मार कर भागने लगी. इसी क्रम में सामने से आ रही बाइक सवार बरजो निवासी बिरजू पासवान तथा राजू साव को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद चालक कार लेकर भागने लगा.
ग्रामीणों ने कार का पीछा कर पकड़ा, पुलिस को सौंपा
ग्रामीणों ने पीछाकर कार लोधीपुर में पकड़ कर घोड़थंभा पुलिस को सौंप दिया. कार बरवाडीह निवासी संतोष यादव का बताया जाता है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद अरखांगो के सहदेव चौधरी व बिरजू पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. लोगों की मानें, तो कार चालक नशे में था. कार को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है