गांडेय पुराना बाजार स्थित नवनिर्मित शिवशक्ति धाम शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार से कलश यात्रा के साथ 5 दिवसीय रुद्ध महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. शोभा यात्रा सह कलश यात्रा यज्ञ परिसर से शुरू होकर पुराना बाजार, गांडेय बाजार, मोहदा मोड़ होते हुए मोहदा मोड़ स्थित छठ तालाब पहुंची. छठ तालाब में यज्ञ के आर्चाय पंडित श्री चिंतामणि जी द्वारा विधि-विधान से कलश का पूजन करवाया गया और उसमें जल भरवाया गया. इस क्रम में मुख्य यजमान सहित अन्य लोगों ने पुराना बाजार, मोहदा मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, दुबे बाबा, प्रखंड परिसर शिव मंदिर अन्नपूर्णा मंडा, दुर्गा मंडा में माथा टेका. कलश यात्रा गांडेय बाजार, भयहरण मंडा, मोहनडीह होते हुए यज्ञ परिसर पहुंची, जहां कलश यात्रा का समापन किया गया. बता दें कि उक्त कलश यात्रा में 701 महिलाएं और कन्याओं ने जल उठाया था. सभी महिलाएं भगवा रंग का वस्त्र पहनकर माथे पर कलश लेकर क्रमागत रुप से आगे बढ़ रही थी. यज्ञ के मुख्य यजमान रामधनी राम और गांडेय पंचायत के मुखिया अमृतलाल पाठक यज्ञ का मुख्य कलश लेकर आगे -आगे चल रहे थे. मुख्य यजमान के साथ प्रमुख राजकुमार पाठक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, पूर्व विधायक प्रो.जय प्रकाश वर्मा, मनीष कुमार, माहुरी वैश्य महामंडल के वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, राजेंद्र तर्वे, उमाशंकर चरण पहाड़ी, प्रदीप कुमार भी जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयघोष से गांडेय बाजार का वातावरण भक्तिमय हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है