अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह इकाई की बैठक रविवार को संपन्न हुई. यह बैठक आगामी कार्यक्रमों व 12 से 15 जून तक चतरा में आयोजित होने वाले चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग की तैयारी को लेकर आयोजित की गई थी. बैठक में जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकर्ताओं के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित रूप से अभ्यास वर्ग का आयोजन करती है. इस अभ्यास वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा, कार्यपद्धति और सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग किया जाता है. उन्होंने कहा कि अभ्यास वर्ग छात्र शक्ति को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करता है और कार्यकर्ताओं के वैचारिक, सामाजिक और नैतिक प्रशिक्षण में सहायक होता है. उज्जवल तिवारी ने यह भी बताया कि इस अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ता संगठनात्मक कौशल, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक समस्याओं के समाधान के उपायों पर विशेष रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. बैठक में जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, नगर उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, अनीश रॉय, मुन्ना पंडित, अजित कुमार, अंकुश सिंह, शुभम तांती, ओम कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने आगामी अभ्यास वर्ग को सफल बनाने के लिए संगठनात्मक रूपरेखा और जिम्मेदारियों का निर्धारण किया. बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने अभ्यास वर्ग में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया, ताकि विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति को साकार किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है