आवेदन में कहा गया है कि धनवार के परसन ओपी अंतर्गत हेठली प्रधानडीह में पत्थर उत्खनन के लिए उन्होंने 16 अगस्त 2022 को 1.41 एकड़ जमीन लीज पर लिया है. उपरैली प्रधानडीह के शंकर यादव उर्फ सकलदेव यादव व विजय यादव द्वारा रंगदारी मांग उनका काम रोका जाता रहा है. इसकी सूचना उच्च पदाधिकारियों को वे देते आ रहे हैं व प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाते आ रहे हैं.
31 मार्च को धावा बोला था
कहा गया है कि 31 मई 2025 को उक्त दोनों ने 20-25 अज्ञात लोगों के साथ माइंस पर धावा बोलकर उस पर कब्जा कर लिया तथा वहां रखे छह हाइवा बोल्डर लूट लिया. वे अवैध रूप से माइनिंग भी कर रहे हैं. माइंस के बगल में अवस्थित बिना लीजवाले क्षेत्र में भी उपरैली प्रधानडीह के मुकेश यादव व फागू यादव अवैध उत्खनन कर रहे हैं. लीजधारक संजय कुमार सिंह ने अनुमंडल प्रशासन से उपरोक्त चारों पर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. दूसरी तरफ लीजस्थल पर पोकलेन व हाइवा से मिट्टी हटाने का काम करा रहे लोगों ने खुद को पेटीदार व रैयत बताया. विजय यादव ने बताया कि लीज दो लोगों के नाम से है, जिसमें एक नाम मुकेश यादव का भी है. दोनों ने काम करने के लिए तीन पेटीदार समूहों को अधिकृत किया है और उनके निर्देश पर ही चार-पांच दिन से मिट्टी हटाने का काम शुरू हुआ है. इस बाबत पूछने पर परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि लीजधारक ने ओपी में कोई आवेदन नहीं दिया है और न ही सूचित किया है, कि उनके लीजस्थल पर जबरन व अवैध माइनिंग हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है