बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांडेय थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी बेंगाबाद क्षेत्र में हुई थी. शादी के चार साल बाद उसके पति की मौत हो गयी. इसके बाद ससुराल वालों ने उसके देवर के साथ महिला को शादी रचाने की सहमति जतायी. देवर भी इसके लिए तैयार था. देवर के भरोसे में आकर महिला ससुराल में ही अपने बच्चे के साथ रहने लगी.
शादी का प्रलोभन देकर देवर ने स्थापित किया शारीरिक संबंध
देवर ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया. इधर, जब वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो वह शादी से इंकार कर दिया. ससुरालवाले भी उसके खिलाफ हो गये. परेशान होकर उसने अपने मायके में इस बात की जानकारी दी. इसके बाद मंगलवार को बेंगाबाद थाना पहुंची और आवेदन देकर कहा कि शारीरिक संबंध बना शादी से इंकार करने का आरोप लगाया.पीड़िता ने कहा कि सुसराल में अब नहीं रहना चाहती
प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया. महिला का कहना है कि उसके साथ ससुराल में ज्यादती हुई है और वे अब वहां में रहना नहीं चाहती हैं. पुलिस से सभी सामान वापस दिलाने की गुहार लगाते हुए परिजनों के साथ मायके चली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है