तिसरी प्रखंड में शनिवार को बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के चंदौरी, पालमरुआ, साठनाल, नैयाडीह, जमामो, ककनी, गुमगी, भुराई, गोलगो, बेलवाना, भंडारी, तिसरी,पपीलो आदि के मस्जिदों में नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. इधर, तिसरी प्रखंड में सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद मनाये जाने को लेकर बीडीओ मनीष कुमार, अंचल अधिकारी अखिलेश प्रसाद और तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है