बकरीद के कारण ईदगाहों में नमाज के बाद मेले जैसा नजारा रहा. क्षेत्र के लालबाजार, खोरीमहुआ, राजधनवार, घोड़थंभा, बल्हारा, गलवाती, करगाली खुर्द, तारानाखो, परसन समेत विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. पर्व को लेकर शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर सभी ईदगाहों व चौक-चौराहों पर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी. त्योहार को लेकर पहाड़पुर, राजगाढ़ा, महुआटांड़, गोदोडीह, कोंडराटांड़, करमाटांड़, दुर्जनाडीह, बंदेटांड़, सखेटांड़, कोड़ाडीह, लतबेद, डुमरडीहा, लपसियाटांड़, हरखी, भेलवापहरी आदि तमाम गावों में उल्लास देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है