देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार में संचालित एक बीसी केंद्र के संचालक पर एसएचजी महिला ग्रुप के सदस्यों ने जमा राशि का गबन का आरोप लगाया है. एसएचजी ग्रुप की महिलाओं ने रोष जताते हुए संबंधित बीसी संचालक के विरुद्ध देवरी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
रानी एएसएम ग्रुप गादीदिघी की शीला देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि गांव की 15 महिलाएं ग्रुप का संचालन कर रहीं हैं. बैंक ऑफ इंडिया की मकडीहा शाखा से ग्रुप के नाम पर ऋण लिया था. उक्त ऋण को वापस करने के लिए मासिक किश्त की राशि चतरो में संचालित मकडीहा बैंक के बीसी केंद्र संचालक के पास जमा करती आ रही थी.इन तारीखों में रुपये जमा करके पावती ली
11 जनवरी 2024 को 11880, 21 फरवरी 2024 को 18000, 13 अप्रैल 2024 को 2230, 14 जून 2024 को 14900, 12 अगस्त 2024 को 6730, 21 अगस्त 2024 को 3000, 15 दिसंबर 2024 को 28200, 13 मई 2024 को 10250, एक मई 2023 को 53582, पांच जनवरी 2023 को 1460, 28 दिसंबर 2023 को 7240 रुपये जमा कर पावती रसीद ली. जब बकाया ऋण वसूली करने बैंक के अधिकारी हमलोगों के घर पहुंचे, तो पता चला कि राशि ऋण खाते में जमा नहीं की गयी है. इस मामले में महिलाओं ने संबंधित बैंक अधिकारी एवं थाना के अधिकारी को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.मामले की जांच की जा रही है : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि एसएचजी ग्रुप की महिलाओं ने बीसी संचालक के विरुद्ध शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है