बैठक में जून माह में एक जून तीस जून के बीच तीन महीना क्रमशः जून, जुलाई, और अगस्त माह का खाद्यान्न कार्डधारियों के बीच वितरण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बताया की उपायुक्त गिरिडीह के निर्देश पर जेएसएफसी गोदाम देवरी में उपरोक्त तीनों महीने का राशन उपलब्ध करवाया जा रही है. प्रखंड जेएसएफसी गोदाम से जून महीने का राशन पीडीएस दुकानों तक पहुंचाव भी करवा दिया गया है. एक से पंद्रह जून के बीच जून व जुलाई महीने का तथा सोलह से तीस जून के बीच अगस्त महीने का खाद्यान्न शत प्रतिशत कार्डधारियों के बीच वितरण किया जाना है.
पीडीएस दुकानदारों को अधिकारियों ने दिये निर्देश
अधिकारियों ने ग्रीन राशन कार्डधारियों को भी आवंटन के अनुरूप राशन वितरण करने का निर्देश पीडीएस दुकानदारों को दिया. बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने बताया कि निश्चित तय सीमा के अनुरूप राशन वितरण नही करनेवाले डीलरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की अनुसंशा की जायेगी. मौके पर प्रमुख पति अजय राय, पंस सदस्य रिंकू यादव, बलवीर कुमार, सुरेश राय, कृष्णा दास, मुखिया लाला अशोक कुमार, एजीएम ऋषिकांत गुप्ता, पीडीएस दुकानदार राम अयोध्या चौधरी, श्यामसुंदर दास, अशोक वर्मा, कामेश्वर वर्मा, प्रेमचंद राय, सिसिलिया हेंब्रम, बोधी साव, अरविंद सिंह, अजय पांडेय, मनोज सिंह, किशोरी राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है