गिरिडीह शहर के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सह बैंक से सेवानिवृत्त शैलेश प्रसाद और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिन्हा ने पुराना जेल मंदिर के प्रांगण में बुधवार को भंडारा का आयोजन किया. इसमें वहां पहुंचे लोगों को पूड़ी, सब्जी, बुंदिया और दही प्रसाद के रूप में खिलाया गया. काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. श्री प्रसाद ने बताया कि देश, शहर व वार्ड के लोगों की सुख-शांति की कामना को लेकर उन्होंने भंडारा का आयोजन किया. इसके माध्यम से लोगों को वह शांति का संदेश देना चाहते हैं. आयोजन में रमेश सिन्हा उर्फ झूल्लू, अजय पाठक, सावन कुमार, बिपिन सिन्हा, महेंद्र कुमार वर्मा, अरुण साव, राजेंद्र तर्वे शेखर सिंह आदि ने उनका सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है