बाइक सवार लोकाई नयनपुर थाना क्षेत्र के नारोटांड़ निवासी 26 वर्षीय सुनील कुमार राय का पैर दो जगह से फ्रैक्चर हो गया. वहीं, तुलसी राय को भी हल्की चोट आयी. सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
चिकित्सकों ने रेफर किया गिरिडीह
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुनील को गिरिडीह रेफर कर दिया. सुनील बाइक से अपने ननिहाल दीवानजोत आ रहा था. इसी बीच दीवानजोत मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मालवाहक टेंपो से जोरदार की टक्कर हो गयी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है