दलगत भावना से हटकर आहूत इस तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में गिरिडीह जिले के युवा, महिला, पुरुष तिरंगा लेकर शामिल होंगे. यात्रा को लेकर बताया गया कि शुक्रवार 16 मई को 10 बजे दिन में पचंबा हाइस्कूल मैदान में लोग एकत्रित होंगे. वहां से बोड़ो, मोहनपुर, अलकापुरी, भंडारीडीह होते हुए टावर चौक पहुचेंगे. इसके बाद कालीबाड़ी चौक, बड़ा चौक गिरिडीह होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करेंगे. तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील सभी जिलावासियों, सभी देशप्रेमियों, महिलाओं, युवाओं, किसानों से की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है