26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 13 घायल

Giridih News: घोड़थंभा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बल्हरा बाजार में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों से 13 लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

एक पक्ष की अनीता देवी पति लालजीत पासवान ने बताया कि उसका पैतृक जमीन बल्हरा चौक पर है जिसे लेकर बीते कई माह से विवाद चल रहा है. बताया कि उक्त जमीन को दूसरे पक्षों ने जालसाजी करते हुए गलत दस्तावेज बनाकर दावा करते हुए नाजायज मजमा बनाकर कब्जा का प्रयास करते रहे हैं. इसे लेकर खोरीमहुआ अनुमंडल न्यायालय में मामला लंबित है.

विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर हुई मारपीट

इधर रविवार को दूसरे पक्षों के लोग भारी संख्या में जुटे और जेसीबी की मदद से विवादित जमीन निर्माण करने लगे. बताया कि जब वे सभी मना करने गए तो इसके साथ ही वे सभी पूर्व साजिश के तहत हमला कर दिया जिसमें इनके पक्ष के अनिता देवी के अलावा लालजीत पासवान, राजकुमार पासवान, सरयू पासवान, कलावती देवी समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया कि धनवार रेफरल अस्पताल में इलाज कराया. जहां चिकित्सकों ने उच्य संस्थान में बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है.

जानिए… दूसरे पक्ष ने क्या बताया

जबकि दूसरे पक्ष के पिंटू मोदी ने बताया कि 25 वर्ष पुराना रजिस्ट्री के द्वारा उक्त जमीन हासिल है. जमीन पर घेराबंदी और बागवानी समेत कब्जा भी है, परंतु उक्त जमीन पर मकान बनाने के दौरान प्रथम पक्ष के लोग मारपीट करते हुए कार्य को बंद कराने आ गए जिसके बाद मामला बढ़ गया और इस दौरान उनके अलावे पक्ष के ब्रह्मदेव मोदी, धर्मेंद्र बर्णवाल, राजेंद्र बर्णवाल, प्रमिला देवी, प्रेम मोदी, जयंती देवी समेत सात लोग घायल हो गये. इधर चिकित्सकों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया है.

मामले में पुलिस कर रही है जांच

जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध विभिन्न आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. जांच पड़ताल जारी है. त्वरित कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel