24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: कार्डधारियों ने डीलर की दुकान पर किया हंगामा

Giridih News: बिरनी प्रखंड के मंझिलाडीह पंचायत के डीलर सरिता देवी की जन वितरण प्रणाली दुकान के कार्डधारियों ने बकाया अनाज की मांग को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा किया.

कार्डधारियों ने कहा कि डीलर बिना अनाज दिए वर्ष 2024 के सितंबर माह का अंगूठा कार्डधारियों से ई-पॉस मशीन में लगाकर अनाज नहीं दिया. कहा कि डीलर द्वारा कहा जाता है कि अंगूठा नहीं लगाओगे तो अगले माह का अनाज नहीं मिलेगा और अनाज लैप्स हो जाएगा, या फिर राशन कार्ड रद्द हो जाएगा. इसके बाद वह डराकर अंगूठा लगवा लेता है. कहा कि सितंबर माह के अलावे कई कार्डधारियों को बीते वर्ष 2024 अक्टूबर तो किसी का नवंबर तो किसी को दिसंबर का भी अनाज नहीं मिला है. बकाये अनाज की मांग डीलर से करते हैं तो कहता है कि उपर से मिलेगा, तो दे देंगे.

जनवरी में भी कार्डधारियों ने किया था हंगामा

कहा कि बीते जनवरी 2025 में भी कार्डधारियों ने हंगामा किया था. उस वक्त प्रमुख व एमओ ने आकर जांच भी की थी. जांच में कार्डधारियों का अतिरिक्त अंगूठा लेकर अनाज नहीं दिये जाने का मामला उजागर हुआ था. पदाधिकारी व प्रमुख ने कार्डधारियों को अनाज दिलाने व डीलर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. पांच माह बीतने को चला, लेकिन बकाया अनाज अब तक नहीं मिला है. बकाया अनाज मांगने पर कार्डधारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और धमकी दी जाती है कि जहां जाना है, वहां जाकर शिकायत करो, कुछ नहीं होगा. काफी देर तक कार्डधारियों द्वारा हंगामा किया जाता रहा तो पंसस टेकनारायण पंडित ने कार्डधारियों को शांत कराया. कहा कि डीलर ने अप्रैल माह के अनाज को 23 मई से वितरण करना शुरू कर दिया है. कार्डधारियों ने इसके पहलेवाला बकाया राशन की मांग की तो डीलर ने देने से मना कर दिया. कहा कि अप्रैल माह का ही अनाज मिलेगा. इसी पर लोग हंगामा करने लगे. कार्डधारियों को समझाने के बाद अप्रैल माह का अनाज दिलवाया गया. लोगों ने कहा कि बार बार अनियमितता उजागर किया जाता है, लेकिन कार्यवाई नहीं होने से डीलर का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. डीलर सरिता देवी ने कहा कि सितंबर माह का अनाज नहीं दिया गया है. प्रभारी एमओ सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि घर में भतीजी की शादी है. सूचना मिली है, जांच कर कार्रवाई के लिए डीएसओ को लिखा जाएगा. बीडीओ फणिश्वर रजवार ने कहा कि सूचना मिली है. जांच करा रिपोर्ट एसडीओ व डीएसओ को भेजी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel