जमुआ कोडरमा मुख्य मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर बने सामुदायिक सुलभ शौचालय का उद्घाटन शुक्रवार को प्रमुख मिष्टु देवी, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, जिप सदस्य संजय हाजरा ने संयुक्त रूप से किया. प्रमुख ने कहा कि इस शौचालय से आम जनों को लाभ मिल सकेगा .कहा कि जमुआ न केवल गिरिडीह जिले का प्रमुख केंद्र है, बल्कि देवनगरी देवघर के अलावा बिहार, कोडरमा व रांची जानेवाले लोगों का एक अस्थाई पड़ाव स्थल है. शौचालय नहीं होने से राहगीरों को परेशानी होती है. उप प्रमुख ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी हमलोग बेहतर कर रहे हैं. साहेब महतो ने कहा कि लोगों की मांग आज पूरी हुई है. मौके पर समाजसेवी संजीत यादव, जेकेएलएम की जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह, विहिप के प्रखंड महामंत्री सुभाष पंडा, पंकज यादव, सोनिया, मो. बेलाल, महेन्द्र यादव, कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह, यूथ फॉर्स के अध्यक्ष गौतम सागर राणा, सचिव रंजीत मंडल, बद्री यादव, बिरेंद्र यादव, रामजी यादव, मो अलम, रवि रजक, रमेश बजाज, ललन यादव, वकील यादव, भरत मोदी, उज्ज्वल कुमार साहा, भोला राम, मो. सरताज, रंजीत यादव, राजद के पूरण यादव, कांग्रेस के सुभाष यादव, गोविंद हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है