माले कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधीनस्थ कर्मी बेलगाम हो गये हैं. आरोप लगाया कि बीडीओ ने चार रोजगार सेवकों पर कार्यवाई की है, इनमें तीन को यथावत रख दिया गया और एक पर कार्यवाई की गयी है. इससे पता चलता है कि बीडीओ राजनीतिक दबाव में काम कर रहे हैं, जो गलत है. 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर सुधार नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा.
मौके पर माले के ये नेता व कार्यकर्ता रहे
मौजूद
मौके पर माले नेता कामेश्वर मंडल, मुंशी विश्वकर्मा, संतोष दास, असगर अली , गोपाल पंडितत, भैरो शरण यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थे. बीडीओ ने कहा कि लोगों द्वारा जो मांग पत्र सौंपा गया है, उसका अनुपालन कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है