सभा के माध्यम से भरकट्टा ओपी पुलिस को आगाह किया गया कि यदि वह अपनी कार्यशैली सुधार नहीं करती है, तो माले उग्र आंदोलन करेगी. मौके पर अली असगर, कामेश्वर मंडल, रंधीर मंडल, कुंज बिहारी यादव, मुस्तकीम अंसारी, अशोक यादव, मिनहाज अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे.
दो दिन पहले हुई थी मारपीट
इधर, भरकट्टा ओपी के एसआई जीतेंद्र सिंह ने कहा कि लगभग आठ दिन पूर्व सलैडीह में पप्पू यादव व राहुल यादव के बीच मारपीट हुई थी. इसमें पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया था. दोनों ओर से भरकट्टा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
पप्पू यादव के खिलाफ गैरजमानती धारा में दर्ज है केस
पप्पू यादव काे जमानतीय धारा व राहुल के खिलाफ गैरजमानती धारा में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में राहुल की गिरफ्तारी करने वह पहुंचे थे. भाकपा माले के लोग चाह रहे थे कि गिरफ्तारी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है