पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी. आवश्यकतानुसार उनके कागजात देखे और दोनों पक्षों को समझाया. इस दौरान आठ मामले निष्पादित किये गये. इसमें जमुआ कवाईटांड़ के संदीप वर्मा, कोडरमा चंद्रेडीह के विकास यादव, लालबाजार के अतिमुल अंसारी, रजगढ़ा के शमसुल अंसारी समेत अन्य के पारिवारिक सहित जमीन संबंधित विवाद के मामले थे.
मामलों को संबंधित सीओ व थाना प्रभारी को भेजते हुए शिकायतकर्ताओं को उनसे संपर्क करने को कहा
शेष 10 मामलों को संबंधित सीओ व थाना प्रभारी को भेजते हुए शिकायतकर्ताओं को उनसे संपर्क करने को कहा गया. शिविर में धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, सुनील कुमार, मणिकांत कुमार ,अभिषेक सिंह , श्रीकांत कुमार, पंपू कुमार, मुखिया सजरुल अंसारी, सबदर अली, सुबोध राय, नंद किशोर तुरी, महानंद पांडेय, इलवा देवी, संदीप साव, मो सिराज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है