इस मौके पर बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम ने कहा कि इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन सिंह का कार्य सराहनीय रहा. नये इंस्पेक्टर अजय कुमार साइबर थाना से आये हैं. साइबर क्राइम पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी. इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन सिंह ने अपने कार्य क्षेत्र के अनुभवों को भी साझा किया. नये इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी बेहतर संबंधों के साथ काम किया जायेगा. मौके पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, सरिया व बिरनी थाना प्रभारी व भरकट्टा ओपी प्रभारी, एसआई अनुशेक कुमार व अंजन कुमार, एएसआई आनंद कश्यप, अभिजीत कुमार, सहेंद्र पासवान, रवि गुप्ता, बंटी रंजन, विवेक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है