घटना को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित मोहम्मद तसलीम अंसारी ने नगर थाना में आवेदन देकर बताया कि 19 जुलाई की सुबह करीब 9:50 बजे मोहल्ले के ही शाहबाज अंसारी उनके घर के सामने आकर गाली-गलौज कर रहा था. जब उन्होंने मना किया, तो वह धमकी देकर चला गया. इसके करीब 10 बजे शाहबाज अपने भाई शाहनवाज अंसारी के साथ हाथ में लाठी, डंडा और रॉड लेकर पहुंचा और उनके दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगा. जब तसलीम बाहर निकले और विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे उनके बेटे आफताब अंसारी पर शाहबाज ने डंडे से वार कर दिया, जिससे उसके कंधे में गंभीर चोट लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद जब उनकी पत्नी बचाने आईं, तो उन पर भी मुक्कों से हमला किया गया. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. इसके बाद घायल बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के उपरांत पीड़ित ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि मामले की जांच की का रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है