बगीचा रानीडीह के निवासी नारायण सिंह, अर्जुन सिंह और रवींद्र सिंह का है. आग लगने की सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आम के साथ कई पेड़ों को नुकसान
बगीचे में आम, जलेबी, कटहल, महुआ सहित अन्य पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार बगीचे में कई पेड़ काटकर रखे गए थे. साथ ही सूखे पत्तों के कारण आग ने तेजी से फैली. आशंका जतायी जा रही है कि तेज धूप से आग लगी.
बिजली के तार से आग लगने की आशंका
हालांकि, बगीचे के मालिकों का कहना है कि आग लगने का कारण वहां से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार हो सकती है. घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है