जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेंगाबाद के बनहत्ती गांव में छापेमारी कर लक्षु यादव उर्फ लक्ष्मण यादव, पतारी गांव से विनोद यादव और शंकरचक के विनोद तुरी तथा तेलोनारी पंचायत के परसन गांव के सीताराम प्रसाद वर्मा व सत्यनारायण प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
लंबे समय से फरार चल रहे थे आरोपी
आरोपियों के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से लंबे समय से फरार चल रहे थे. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा एसआई विभूति देव, विजय कुमार मंडल, रवींद्र कुमार सिंह, रंधीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है