यूनियन के नेताओं ने डीएसपी को सड़क जाम के कारणों से अवगत कराया. यूनियन ने सुझाव दिया कि सभी रूट के टोटो और ऑटो को चिह्नित कर उसे चार जोन में बांटकर अलग-अलग रूट का स्टीकर लगायें ताकि जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके. वहीं अवयस्क टोटो चालकों को चिह्नित कर उनके टोटो को जब्त करने की कार्रवाई करें.
जल्द ही शहर के लिए लागू होगी वन-वे व्यवस्था
डीएसपी ने कहा कि जल्द ही शहर के लिए वन वे सिस्टम लागू किया जायेगा. शीघ्र ही ऑटो और टोटो चालकों के साथ बैठक करेंगे और उन्हें नियम व कानून की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे. मोटर कामगार यूनियन के राजेश सिन्हा ने कहा कि ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए प्रशासन को हर संभव सहयोग किया जायेगा. मौके पर मोटर कामगार यूनियन के रपण गुप्ता, नौशाद, नवाब, भीम, मनोज गुप्ता, सलीम कैफी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है