एसडीएम ने लोगों से जमुआ असम रोड कहलाता है. यहां से देश के सभी राज्यों के यात्री प्रतिदिन आते-जाते हैं. जमुआ चौक साफ रहे तथा जाम नहीं लगे इसका प्रयास सभी को मिल कर करना होगा. चौक की साफ सफाई व छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग को लेकर एजेंटों के साथ बातचीत की. जमुआ चौक पर देवघर-जमुआ, कोडरमा-जमुआ, गिरिडीह-जमुआ वाया चितरडीह तथा जमुआ-गिरिडीह वाया कोवाड़ सड़क मिलती है.
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, सच्चिदानंद सिंह, विधायक कक्ष प्रभारी गोपाल कृष्ण पांडेय, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, उमेश यादव, रंजीत साव, दिलीप साव, समाजसेवी, एजेंट, फल विक्रेता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है