जमशेदपुर में काफी दिनों तक ड्यूटी करने के बाद जैप-6 के सोनारी स्थित कैंप में लौटा था. वहां वह मंगलवार की रात सोने गया. बताया जाता है कि रात में उसको नींद नहीं आयी और बेचैनी थी. सुबह में वह बेहोश पाया गया. उसको तत्काल एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
गुरुवार को गांव पहुंचा शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं गुरुवार को गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वह अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़कर कर चला गया. क्षेत्र में घटना की सूचना मिलते ही मातम छा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है