सोनबाद पंचायत के न्यू गिरिडीह स्टेशन के पास वनभूमि में अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर शहर में बेचने की जानकारी विभाग को मिली थी. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम बेंगाबाद पुलिस के साथ उक्त स्थान पर पहुंची और जेसीबी को जब्त कर लिया. प्रभारी वनपाल संदीप मिश्रा ने बताया कि जानकारी मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास वन भूमि से अवैध तरीके से खनन कर मिट्टी गिरिडीह शहर के अलग अलग स्थानों पर खपायी जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की गयी.
टीम को देखकर फरार हुए धंधेबाज
टीम को देख चालक व धंधेबाज वहां से फरार हो गये. बताया कि गिरिडीह शहर निवासी मोहन सिंह यह धंधा कर रहा था. इसकी जानकारी डीएफओ को दी गयी है. पूर्व में भी मोहन सोनबाद पंचायत के भलसुमिया जंगल से मिट्टी का अवैध खनन में संलिप्त पाया गया था. उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. इसके बाद भी वह अवैध धंधा कर रहा था. मोहन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी है. शीघ्र उसकी गिरफ्तारी की जायेगी. टीम में प्रभारी वनपाल संदीप मिश्रा, वनपाल नीरज उपाध्याय, विनोद कुमार, दीपक दास, मुकेश कुमार, बमशंकर, सुनील हेंब्रम, चंदन कुमार, रमेश टुडू सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है