बुधवार का दिन अलग-अलग विषयों को लेकर डीसी की अध्यक्षता में बैठकों के कारण समाहरणालय में गहमागहमी बनी रही. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं जलापूर्ति व स्वच्छता योजना समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. मौके पर डीसी ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल योजनाओं में आ रही समस्याओं की जांच कर त्वरित उचित समाधान करने का निर्देश दिया.
बैठक में जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन, पेयजल समस्या के निराकरण और जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गयी. डीसी ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति योजना के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत सभी गांवों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य संस्थानों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.क्षेत्र भ्रमण पर बल
उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में पानी की किल्लत न हो, लोगों को सुगमता से जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कार्य करें. साथ ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाये जाने वाले खराब चापाकलों/नलकूपों की अविलंब मरम्मत सुनिश्चित कराएं. बैठक में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य, पेयजल स्रोतों की स्थिति, पानी टंकी की स्थिति, मरम्मत कार्य आदि से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया.
बेहतर प्रबंधन का निर्देश
इस दौरान प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं, विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए. साथ ही अधिकाधिक ओडीएफ प्लस संरचनाओं यथा सामुदायिक सोकपिट, कंपोस्ट पिट, स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिये. उन्होंने पदाधिकारियों को बेहतर प्रबंधन के साथ पेयजलापूर्ति के लिए जरूरी निर्देश दिये. इस दौरान डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर जारी कार्यों की भी समीक्षा की. मौके पर एसी, एसडीओ, सभी एलआरडीसी, उप नगर आयुक्त, सभी बीडीओ, सभी सीओ आदि उपस्थित थे.
सहकारिता की योजनाओं का जायजा
इधर, समाहरणालय सभागार में ही डीसी की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की. मौके पर लैंप्सों की संख्या, गत माह निबंधित समितियों की संख्या, गोदाम निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता, अंकेक्षण, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सौर ऊर्जा/विद्युत ऊर्जा चालित कोल्ड रूम निर्माण, धान बीज उठाव, उर्वरक उठाव की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिये. इसके अलावा सहकारिता विभाग अंतर्गत पैक्स गोदाम भवन निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अपूर्ण यूनिट्स के निर्माण को जल्द पूरा कराने तथा पूर्ण निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से संचालित करने को कहा. मौके पर डीसीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है