युवक के पिता नारायण प्रसाद यादव ने इस संबंध में थाना और एसपी को आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि मनीष नामक लड़का, जो उसके पुत्र विकास का दोस्त बताया जाता है, उसने उसके पुत्र को मोबाइल फोन व सोशल मीडिया पर संपर्क कर उसे मुंबई बुलाया. 23 फरवरी को उनका इकलौता पुत्र हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में मुंबई की ट्रेन पकड़ने के लिए तीन बजे सुबह आया. 25 फरवरी को शिव मंडल नामक एक युवक ने दूरभाष पर बताया कि उनका पुत्र विकास अपने मित्र मनीष के साथ महाराष्ट्र के कल्याण में है.
पुलिस को सूचना देने के बाद भी नहीं लगा पता
परिजनों ने जब विकास व उसके दोस्त मनीष से संपर्क साधना चाहा, तोमोबाइल का स्विच ऑफ मिला. इसके बाद पूरा परिवार युवक की खोज में लग गया. सरिया पुलिस को जानकारी दी गयी. सरिया पुलिस ने भी खोजबीन का प्रयास किया, लेकिन पुत्र का पता नहीं चल सका है. तु स्थानीय पुलिस ने मनीष नामक उक्त युवक से पूछताछ की है. मनीष के अनुसार सरिया पुलिस नारायण प्रसाद यादव के साथ मुंबई तथा हैदराबाद गयी. वहां से भी पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. परिजनों ने अधिकारियों से युवक की खोजबीन करने का अनुरोध किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है