मुहर्रम शांति के साथ संपन्न कराने को लेकर रविवार को घोड़थंभा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह, गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. पर्याप्त संख्या में पुलिस के जलान तैनात रहेंगे. संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने की बात कही.
गैर निबंधित ताजिया समिति को समय के पूर्व आवेदन देकर जुलूस के रास्तों की पूरी जानकारी देनी होगी
कहा कि निबंधित व गैर निबंधित ताजिया समिति को समय के पूर्व आवेदन देकर जुलूस के रास्तों की पूरी जानकारी देनी होगी. जुलूस के लिए पूर्व निर्धारित रूट का पालन अनिवार्य होगा. मौके पर जमुआ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार, घोड़थंबा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, एसआई रामसरीख तिवारी, सुनील त्रिपाठी, एएसआई रजनीश कुमार, मुंशी यादव, राजकुमार सिंह, अंचल निरीक्षक लखन मिस्त्री, राजस्व कर्मी जयदेव राय, अखंड हिंदू एकता मंच के प्रदीप योगी, जिप सदस्य सुबोध राय, सिराज अंसारी, अभिमन्यु शर्मा, उप प्रमुख असगर अली, अनिल पांडेय, गौतम शर्मा, इम्तियाज अंसारी, अमजद अंसारी, अफजल अंसारी, संजय कुमार, अनवर अली, दिलीप पासवान, ब्रह्मदेव यादव, मुस्लिम अंसारी, शाहनवाज हुसैन, मजहर अंसारी, नागेश्वर शर्मा, प्रवेश यादव, अजय राय, नरेश यादव, गौतम किशोर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है