पहले चरण में एसएचजी ने चिह्नित स्थलों का निरीक्षण किया. बताया गया कि यह अभियान नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार वूमन फॉर ट्री कैंपेन के तहत एक पेड़ मां के नाम से अमृत मित्र इनिशिएटिव के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है. नगर पंचायत ने चिह्नित स्थल पर एसएचजी ने आवश्यक तैयारी को लेकर 21 मई को पुनीत राय स्टेडियम के पास के स्थल का निरीक्षण किया. धनवार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन ने बताया कि साइट निरीक्षण के दौरान फोटो और वीडियो के माध्यम से दस्तावेज तैयार किये जा रहे हैं. इसका उद्देश्य क्षेत्र में अधिकाधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. मौके पर नगर प्रबंधक रंजन कुमार पांडेय, जेई अनिल कुमार रजक, राजस्व निरीक्षक रानी कुमारी, सामुदायिक संगठनकर्ता अर्चना चौधरी, कार्यालय सहायक प्रवीन कुमार शर्मा, निखिल कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर गौतम कुमार, निखिल कुमार, सीआरपी यशोदा कुमारी, अनीता कुमारी एवं उषा कुमारी सहित कुल 18 एसएचजी की सदस्य उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है