देवरी प्रखंड की गुनियाथर, हरियाडीह व घसकरीडीह पंचायत के गांवों को जोड़नेवाली 10 किमी लंबी पांडेयडीह -हथगढ़ सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गयी है. सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं. इससे यह आशंका होने लगती है कि यह गड्ढे में सड़क है कि सड़क पर गड्ढे.
कलीकरण भी कयी जगहों पर उखड़ाकई जगह सड़क पर कालीकरण भी उखड़ गया है. सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण से पांडेयडीह, करमाटांड़, दुलाभिठा, मछली, भातूडीह, गलफुलिया, नारायणपुर, धावाटांड़, कारीपहरी, बलियारी, हथगढ़ समेत अन्य गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
2010-11 में हुआ था कालीकरण
ग्रामीण बच्चू दास, दीपक साव, दिनेश यादव, तुलसी यादव, कृष्णा यादव, गोविंद साव, अरुण यादव समेत अन्य ने बताया कि वर्ष 2010-11 में सड़क में कालीकरण का कार्य करवाया गया था. इसके बाद से एक बार भी इसमें मरम्मति नहीं हुई. इसके कारण सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे उभर आये हैं. कई जगह सड़क की ऊपरी परत पूरी तरह उखड़ गयी है. माले नेता अजीत शर्मा ने कहा कि मरम्मत कार्य के अभाव में सड़क की यह स्थिति हो गयी है.
बारिश के दौरान जलजमाव से होती है परेशानी
गड्ढों में हल्की बारिश में भी जल जमाव हो जाता है. इससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी होती है, साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. इस परेशानी को देखते हुए सड़क में अविलंब मरम्मत कार्य करवाने की जरूरत है. सड़क की मरम्मति जल्द नहीं करवायी गयी, तो आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है