नयी कमेटी में सर्वसम्मति से सौरभ कुमार को अध्यक्ष, आकाश को उपाध्यक्ष, उमर नवाज को सचिव, मुकेश तुरी को सेनापति, प्रिंस शर्मा को स्वच्छता प्रमुख, आदित्य को जल प्रमुख, हंसराज को चिकित्सा प्रमुख, आदित्य को खोया-पाया, दीपांशु को बागवानी, जितराज को कार्यक्रम प्रमुख, पीयूष को वंदना प्रमुख और रितिक कुमार को समाचार दर्शन प्रमुख बनाया गया.
कन्या भारती में सुमन कुमारी बनीं अध्यक्ष
कन्या भारती में सुमन कुमारी को अध्यक्ष, अंशु कुमारी को उपाध्यक्ष, अनिशा कुमारी को सचिव, नजिया प्रवीण को सेनानेत्री, पीहू कुमारी स्वच्छता प्रमुख, सुचिता कुमारी को जल प्रमुख, पल्लवी कुमारी को चिकित्सा प्रमुख, रुपाली को खोया-पाया, स्नेहा कुमारी को बागवानी, स्वेता कुमारी को कार्यक्रम प्रमुख, नाजिया व निशिका को वंदना प्रमुख, आराध्या गुप्ता को पंचांग प्रमुख, सोनाक्षी को सुभाषित, स्मृति कुमारी को अमृत वचन प्रमुख, और अंशु कुमारी को समाचार दर्शन प्रमुख बनाया गया.
नेतृत्व क्षमता का विकास करने को लेकर गठित होती है कमेटी
मौके पर विचार व्यक्त करते हुए कन्या भारती प्रमुख आचार्या चंचला गुप्ता ने कहा कि छात्र छात्राओं के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास हो इसके लिए समिति का गठन हर वर्ष किया जाता है. सभी चयनित छात्र छात्राओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. ताकि विद्यालय की व्यवस्था में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर सकें. मौके पर छात्र-छात्राओं के अलावा विद्यालय सभी आचार्य व समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है