खोरीमहुआ.
घोड़थंभा ओपी क्षेत्र में बीते महज बीस घंटे के अंदर तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में महिला समेत छह लोग घायल हो गये. सभी को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में रेफर किया गया है. पहली घटना बीते शनिवार की देर शाम गुंडरी मोड़ के पास हुई. तारानाखो निवासी राजेश कुमार पंडित (शिक्षक) पिता भुनेश्वर पंडित अपने दो पहिया वाहन से बाजार से वापस घर जा रहे थे. उसी दौरान एचपी पेट्रोल पंप से बाइक में तेल लेकर तेज गति में निकले कोदवारी गांव निवासी राजकुमार राय पिता अमर राय के आमने सामने टक्कर हो गयी. इसमें दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि दूसरी घटना रविवार के दोपहर की है जहां डोरंडा में तो टेंपो के आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया जिसमें बरकट्ठा निवासी रंजन गोस्वामी तथा बरियारडीह निवासी कुंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं तीसरी घटना शाम में निमाडीह की है जहां एक स्विफ्ट डिजायर कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार भरौना (डोरंडा) निवासी सहोदर भाई तालों मुर्मू तथा छोटू मुर्मू पिता लाडो मुर्मू घायल होकर इलाजरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है