गुरुवार देर रात धरासिंगटांड़ (पोबी ) रेलवे ब्रिज के आसपास तीन अपराधियों ने तीन लाख के जेवरात व दस हजार रुपये लूट लिया था. मामले का उद्भेदन करने को लेकर शनिवार को जमुआ, धनवार, हीरोडीह एवं देवरी पुलिस अधिकारी संदिग्ध व्यक्तियों के घर छापेमारी की. खोरीमहुआ के डीएसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी करने को लेकर पांच अधिकारियों की टीम गठित की गयी है. इसका नेतृत्व जमुआ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो कर रहे हैं. इसमें जमुआ, हीरोडीह, धनवार व देवरी के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, धर्मेंद्र अग्रवाल, सत्येंद्र पाल व सोनू साव शामिल हैं.
टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है
बताया गया कि टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है. टीम लगातार झारखंड और बिहार में संदिग्ध लोगों के घर छापेमारी कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इस लूटकांड उद्भेदन कर लिया जायेगा. जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि विशाल कुमार सोनी के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड (संख्या 102/ 25) दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है