जैनियों के विश्वप्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के तरण-तारण भवन प्रांगण में बुधवार से तीन दिवसीय योगाभ्यास शुरू हुआ. कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में शुरू हुआ. योगाभ्यास पंतजलि योगपीठ हरिद्वार से आये स्वामी विश्वदेव व स्वामी कौशल देव करवाया रहे हैं. पतंजलि योगपीठ मधुबन के सदस्य अरुण रजक ने बताया कि शिविर में मधुबन के अलावे चौकियां, जयनगर, कोरिया, कोठाटांड़, विरनगड्डा, भोमियाजी नगर, पूरनीटांड़, भिरंगी मोड, खपैयबेड़ा, सिंहपुर समेत अन्य क्षेत्र के लोग भाग ले रहे हैं. योगाभ्यान सुबह में कराया जा रहा है. इसका समापन शुक्रवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है