मंगलवार को एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में अखारी पूजा में शामिल होने गये सभी पांच लोग घायल गये. जानकारी के अनुसार ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप गिरिडीह की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे महुआ पेड़ से जा टकरा गयी. घटना में कार पर सवार पांच लोग घायल हो गये, जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि गोविंदपुर बीच बाजार निवासी संतोष कुमार साव अपने पुत्र-पुत्री, बहन व बहनोई के साथ अखारी पूजा में शामिल होने अपने पुराने घर बड़की खरगडीहा गये थे. वापस आने के क्रम में यह हादसा हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है