वर्तमान समय में कद्दू 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम, झींगा 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम, खीरा 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम, टमाटर 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इसके अलावे हरी मिर्च की कीमत 50 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है. कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है. टमाटर और हरी मिर्च की कीमत में और बढ़ोतरी का अनुमान है, जिससे आम आदमी की परेशानी और बढ़ सकती है.
बारिश के बाद खेतों में भरा पानी
कृषकों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है, जिससे मिट्टी से सटे लतदार फसल की उपज और पौधे खराब हो गये हैं. अधिकांश फसल के पौधे की जड़ सड़ जाने की वजह से फसल बेकार हो गई है, फलस्वरूप इसकी आपूर्ति घट गयी है और कीमत बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है