23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: न्यायालय परिसर में लगा वाटर कूलर

Giridih News: गिरिडीह के कुटुंब न्यायालय परिसर में शुक्रवार को लगे नये वाटर कूलर व प्यूरीफायर मशीन का उद्घाटन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्र ने कहा कि जल ही जीवन है. इसके पूर्व उन्होंने विधिवत यहां उस वाटर कूलर का उद्घाटन किया.

गिरिडीह के कुटुंब न्यायालय परिसर में शुक्रवार को लगे नये वाटर कूलर व प्यूरीफायर मशीन का उद्घाटन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि इस तरह की जनसुविधा से आम लोगों को बड़ी राहत होती है. जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत ने बताया कि 150 लीटर क्षमता वाले इस वाटर कूलर को गिरिडीह की प्रसिद्ध कंपनी कार्बन रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड ने दिया है.

कार्बन रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेडे के अध्यक्ष की सराहना की

उन्होंने कंपनी के अध्यक्ष सुरेश जालान की सराहना करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में इस तरह की सुविधा बहाल कर उन्होंने मानव सेवा की मिशाल पेश की है. इस आयोजन में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय धनंजय कुमार की अहम भूमिका थी. इस मौके पर अन्य लोगों के अलावे अपर प्रधान कुटुंब न्यायाधीश अमित कुमार, जिला जज क्रमश प्रथम मनोज कुमार झा, द्वितीय कमलजीत चोपड़ा, तृतीय देवाशीष महापात्रा, चतुर्थ हरिओम कुमार, पंचम संजीव कुमार वर्मा ,षस्टम प्रीति कुमारी, सप्तम मधुरेश कुमार वर्मा, अष्टम रवि शंकर मिश्रा, नवम राजेश कुमार बग्गा, दशम विशाल कुमार, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी विनोद कुमार, न्यायाधीश प्रभारी दानिश नवाज, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकार के सचिव एवं अधिवक्ता पारस कुमार सिंह, नजमुल हसन, कुंदन कुमार सिंह, बब्बन खान, संजीव कुमार राय, प्रवीण कुमार साहू, स्वप्न कुमार, दिव्या कुमारी, शिवानी शर्मा समेत काफी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel