24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GIRIDIH NEWS : गिरिडीह शहरी व आसपास के इलाके में मौसम ने ली करवट

GIRIDIH NEWS: शहर में बारिश से मिली राहत, तो ग्रामीण क्षेत्र में आफत, एक-दो दिनों में हल्की-मद्धिम बारिश का अनुमान.तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है

गिरिडीह शहरी इलाके समेत इससे सटे आसपास के इलाकों में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ले लिया जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. सुबह से ही शहर में तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी जिसके कारण जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा था, पर दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक मौसम में बदलाव आया. ग्रामीण क्षेत्रों में खेत तो पानी से लबालब भर गये, पर यहां-वहां पोल गिरने से क्षेत्र में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है.

सड़क पर भी बढ़ी चहल-पहल

बुधवार की दोपहर को गिरिडीह शहरी समेत इससे सटे आसपास के इलाकों में आसमान में काले बादल छा गये और हल्की तेज हवा चलने लगी. कुछ ही देर में बूंदाबूंदी होने लगीं, जो धीरे-धीरे तेज होती गयीं. हालांकि लगभग आधे घंटे बाद बारिश रुक गयी, पर मौसम सुहाना हो गया. इस बारिश ने तपती दोपहरी में लोगों को ठंडक का अहसास कराया और मौसम एकदम सुहाना हो गया. बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत दी और सड़क पर भी चहल-पहल बढ़ गयी. हालांकि, बारिश की वजह से कुछ निचले इलाकों में हल्का जलजमाव देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले कुछ दिनों में गिरिडीह में मौसम ऐसा ही बना रह सकता है. विभाग ने संभावना जतायी कि अगले 48 घंटों में हल्की से मद्धिम बारिश हो सकती है. नतीजन तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel