घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया. हालांकि एंबुलेंस के विलंब से पहुंचने पर एक ग्रामीण ने घायल महिला को बाइक से गांडेय सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी में घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया.
परीक्षा देने के लिए जा रही थीं गिरिडीह
बता दें कि गीता देवी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर बीए की परीक्षा देने के लिए गिरिडीह जा रही थी. इसी क्रम में जोराआम के पास बाईक के सामने एक ट्रैक्टर आ जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और महिला घायल होकर गिर गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है