जमुआ प्रखंड के नवडीहा में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी अंतर्गत संचालित आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने रविवार को नशा विरोधी रैली निकाली. रैली के माध्यम से समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने और लोगों को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया. रैली में नवडीहा आजीविका महिला संगठन समेत अन्य सखी मंडलों की महिलाओं ने भाग लिया. महिलाएं हाथों में बैनर लेकर गांवों गलियों से गुजरीं और लोगों से नशा छोड़ने की अपील की. रैली में संतोष राय, शैलेश राणा, अंकित वर्मा, सुजीत वर्मा, संगीता कुमारी, राखी कुमारी, सोनीलता देवी, नीलम देवी, फुल कुमारी, किरण देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है